Shahdol Road Accident: तेज रफ्तार का कहर…बारातियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 4 लोगों की थमी सांसे, दर्जनों घायल
Shahdol Road Accident: तेज रफ्तार का कहर...बारातियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 4 लोगों की थमी सांसे, दर्जनों घायल
Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- बारातियों से भरी पिकअप पलटी।
- हादसे में 4 लोगों की मौत।
- देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव की घटना।
शहडोल। Shahdol Road Accident: मध्यप्रदेश के शहडोल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बारातियों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे की इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए। बताया गया कि,घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव की है।
दरअसल, जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी पलट गई। बताया गया कि, पिकअप में सवार सभी लोग एक ही गांव के निवासी थे और शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
Shahdol Road Accident: वहीं इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Facebook



