Tikamgarh Murder Case: बहू की इज्जत पर आई बात तो दमक उठा परिवार, पति और ससुर ने बदला लेने के लिए रचि खौफनाक साजिश, जानें माजरा

Tikamgarh Murder Case: बहू की इज्जत पर आई बात तो दमक उठा परिवार, पति और ससुर ने बदला लेने के लिए रचि खौफनाक साजिश, जानें माजरा

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 06:42 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 06:42 PM IST

Tikamgarh Murder Case/Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • उदयपुरा में 12 अप्रैल की रात हुई हत्या का खुलासा
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • मृतक तुलाराम ने अपने भतीजे की पत्नी से छेड़छाड़ की थी

शैलेन्द्र द्विवेदी, टीकमगढ़। Tikamgarh Murder Case: टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र में एक परिवारिक विवाद ने जघन्य अपराध का रूप ले लिया। ग्राम उदयपुरा में 12 अप्रैल की रात को 45 वर्षीय तुलाराम प्रजापति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में गठित सात टीमों ने मामले का खुलासा किया।

Katni Minor Rape Case: शर्मसार.. खेत में अकेला देख 8 साल की आदिवासी बच्ची को मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, फिर.. 

जांच में सामने आया कि मृतक तुलाराम ने अपने भतीजे धनेंद्र की पत्नी से छेड़छाड़ की थी। इससे नाराज होकर धनेंद्र और उसके पिता सियाराम ने मिलकर तुलाराम की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने लोहे के सब्बल से तुलाराम के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने 26 वर्षीय धनेंद्र और 50 वर्षीय सियाराम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। धनेंद्र पर पहले से हत्या के प्रयास समेत छह मामले दर्ज हैं। वहीं सियाराम पर भी मारपीट के तीन मामले पंजीबद्ध हैं।

Read More: Summer Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. यात्रियों के लिए इन रूट्स पर 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की हुई शुरुआत, 10 राज्यों का तय कर रही सफर 

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल और प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। जांच में साइबर सेल, एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया गया।