Rahul Gandhi MP Visit: एमपी के शहडोल में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, 10 अक्टूबर को इस यात्रा का करेंगे समापन
Rahul Gandhi MP Visit 10 अक्टूबर को एक बार फिर राहुल गांधी का एमपी दौरा, अब शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
Rahul Gandhi IN MP
Rahul Gandhi MP Visit: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस नेता भी जोरो-शोरो से प्रचार प्रसार कर रहें है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधई आदिवासी वर्ग को साधने के लिए शहडोल जिले के ब्यौहारा के दौरे पर आने वाले है। राहुल 10 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे।
Rahul Gandhi MP Visit: इसी दिन राहुल गांधी 10 अक्टूबर को विंध्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकली गई जन आक्रोश यात्रा का समापन भी होगा। 10 अक्टूबर को होने वाली इस जनसभा की कांग्रेस पार्टी बड़ी तैयारी कर रही है। राहुल गांधी लगभग दोपहर 12.30बजे ब्यौहारी आएंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- Mars Transit in Libra: 5 राशियों के जातकों पर बरसेगी मंगल की विशेष कृपा, खुल रहे भाग्य के द्वार

Facebook



