Shahdol Fraud Case : व्यापारी से सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1.20 करोड़ धोखाधड़ी, सात महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी से सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1.20 करोड़ धोखाधड़ी...Shahdol Fraud Case: 1.20 crore fraud in the name of getting government

Shahdol Fraud Case : व्यापारी से सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1.20 करोड़ धोखाधड़ी, सात महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

Shahdol Fraud Case: Image source-IBC24

Modified Date: February 3, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: February 3, 2025 1:15 pm IST

शहडोल : Shahdol Fraud Case : जिले के बुढार थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यापारी से सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की गई थी। ठगी करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन अब बुढार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वर्ष 2023 में बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी निलेश जैन को जेम पोर्टल के जरिए सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर आरोपी मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय और उसका भाई अच्युतानंद पाण्डेय ने करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए पहले कुछ बिलों का भुगतान भी किया था, लेकिन एक चेक, जिसमें 60 लाख रुपये थे, बाउंस हो गया। इसके बाद व्यापारी निलेश जैन ने इस धोखाधड़ी की शिकायत बुढार थाने में दर्ज कराई।

Read More : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, जानिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?

Shahdol Fraud Case :  बुढार पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई। आरोपी कई राज्यों में अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे थे, लेकिन अंततः पुलिस ने आरोपी मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी अच्युतानंद पाण्डेय अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 ⁠

Read More : Madhya Pradesh Board Exam 2025 : 140 केंद्रों पर होगी एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, नकल पर रहेगी कड़ी नजर

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

Shahdol Fraud Case :  मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय को गिरफ्तार कर बुढार पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, और अब पुलिस अच्युतानंद पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है, ताकि ठगी के अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके।

Read More : Big Theft In Gwalior : शहर में एक करोड़ की चोरी की वारदात, सोना-चांदी और नगदी से भरा बैग हुआ पार

साइबर ठगी और धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी

Shahdol Fraud Case :  यह घटना हमें यह सिखाती है कि ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। सरकारी टेंडर या अन्य किसी भी व्यापारिक प्रस्ताव के नाम पर कोई भी अगर आपसे पैसे मांगता है, तो उसकी प्रमाणिकता की पूरी जांच कर लें। बिना विश्वास किए किसी भी लेन-देन से बचें और ठगी के शिकार होने से बचने के लिए सरकारी अधिकारियों या संबंधित संस्थाओं से सही जानकारी लें।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।