Shahdol Crime News : अपनी ही नवविवाहिता बहू को जेठ और सास ने बनाया शिकार, मिलकर दिया इस खौफनाक करतूत को अंजाम, घास में छोड़ा ऐसा सबूत कि मच गई सनसनी
नवविवाहित बहू के साथ जेठ और सास के बीच घिनौनी साजिश का खुलासा हुआ है। खलिहान में मिले खतरनाक सबूत ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है, और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Shahdol Crime News/ Image Source: IBC24
- नवविवाहित बहू के साथ जेठ और सास का गंभीर आरोप।
- खलिहान में मिले सनसनीखेज सबूत ने मचाई हलचल।
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Shahdol Crime News शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 साल की नवविवाहिता संगीता प्रजापति की हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया। सास और जेठ से विवाद के बाद नवविवाहिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव घर से लगे खलिहान में घास (पैरा) के ढेर के बीच छिपा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सास और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, वहीं एफएसएल की टीम ने 13 घंटे बाद मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
विवाद के बाद किया हमला
Shahdol Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी दरशिला के खाडा गांव का है। नवविवाहिता संगीता प्रजापति की शुक्रवार शाम संगीता का उसके जेठ के साथ विवाद हुआ था। इसी दौरान मामला इतना बढ़ गया कि उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को घर के पास बने खलिहान में घास के बीच छिपा दिया गया। परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो खलिहान में घास के नीचे से उसका शव बरामद हुआ।
13 घंटे बाद पहुंची एफएसएल की टीम
Shahdol Crime News घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि एफएसएल की टीम 13 घंटे देरी से पहुंची, जिसके कारण शव पूरी रात घटनास्थल पर ही पड़ा रहा और पुलिस एवं परिजन उसके पास ही मौजूद रहे। शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस का दावा है कि कुछ ही घंटों में होगा मामले का खुलासा
Shahdol Crime News पुलिस की जांच के सामने आया कि घटना के समय संगीता घर पर थी और उसके साथ उसकी सास और जेठ भी मौजूद थे, इसलिए शक के आधार पर सास और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है और परिजनों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
- School Timing Changed: बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों का समय बदला, ICSE और CBSE बोर्ड, सभी स्कूलों को करना होगा पालन, जानिए नया शेड्यूल…
- DGP-IGP Conference Raipur: “अगले डीजीपी-आईजीपी सम्मलेन से पहले ही ख़त्म हो जाएगा देश से नक्सलवाद”.. अमित शाह ने रायपुर में किया बड़ा दावा..

Facebook



