Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol News
शहडोल। Shahdol News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पंचायत सचिव ने एक जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका नाम शासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं से हटा दिया गया है। अब पीड़ित महिला ने जिला स्तर के अधिकारियों के पास उपस्थित होकर न केवल अपने जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत कर रही है, बल्कि शासकीय योजनाओं में अपना नाम जोड़ने की गुहार लगा रही है।
दरअसल, ग्राम पंचायत बहेरिया की रहने वाली छोटीवादी कोल ने बताया है कि उसका नाम राशन एवं वोटर लिस्ट में है और 5 मार्च 2021 को उसे पेंशन भी स्वीकृत हुआ था। लेकिन तत्कालीन पंचायत सचिव सुखेन्द्र सिंह द्वारा 4 अप्रैल 2021 को उसका पेंशन से नाम काटते हुए उसे मृत घोषित कर दिया है जबकि वह अपने आपको ज़िंदा बता रही है।
Shahdol News: वहीं पीड़िता ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर जिंदा होने की बात कह रही है। पति अकाली कोल ने बताया कि मेरी पत्नी जिंदा है। इस बात को मेरे और मेरी पत्नी द्वारा विधायक, कलेक्टर, सरपंच सचिव सहित कई जगह बताई गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में मैं और मेरा परिवार शासन की योजनाओं से पूरी तरह वंचित हो गया है। इधर सुधार की दिशा में कोई पहल भी नहीं की जा रही है।