Shahdol News: जिस सांप ने काटा, उसी को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक, अस्पताल में मच गया हड़कंप, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

Shahdol News: जिस सांप ने काटा, उसी को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक, अस्पताल में मच गया हड़कंप, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

Shahdol News: जिस सांप ने काटा, उसी को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक, अस्पताल में मच गया हड़कंप, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

Shahdol News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 29, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: September 29, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सांप ने काटा, फिर भी नहीं छोड़ा,
  • युवक सांप को पकड़कर खुद पहुंचा अस्पताल,
  • अस्पताल में मच गया हड़कंप,

शहडोल: Shahdol News:  जिले के विचारपुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सांप के डसने के बाद भी एक युवक ने न केवल अपनी सूझबूझ दिखाई बल्कि वही सांप पकड़कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया। युवक को हाथ में सांप लिए देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया।

घटना शहडोल मुख्यालय से लगे विचारपुर गांव की है जहां राकेश सिंह नामक युवक को एक सांप ने डस लिया। लेकिन घबराने की बजाय राकेश ने तत्परता दिखाते हुए उसी सांप को पकड़ लिया और उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में हाथ में सांप लिए युवक को देखकर मरीजों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई। भय और आशंका का माहौल बन गया।

 ⁠

Shahdol News:  डॉक्टरों ने कई बार समझाइश देने की कोशिश की लेकिन राकेश सांप को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार अस्पताल प्रबंधन ने सर्पमित्र अनिल सोनी को बुलाया। अनिल ने सावधानीपूर्वक सांप को कब्जे में लेकर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। राकेश को तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। जल्दी ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।