Reported By: Santosh Malviya
,Bijapur Viral Video/Image Source: IBC24
बीजापुर: Bijapur Viral Video: शहर के नेशनल हाईवे पर देर रात कुछ युवकों की लापरवाही भारी पड़ सकती थी। इन युवकों की स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
मामला शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास का है जहाँ स्कूटी पर पाँच युवक सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर क्षमता से अधिक युवक बैठे हुए हैं और तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे हैं। हाईवे पर हो रही इस खतरनाक हरकत से न केवल उनकी अपनी जान खतरे में पड़ी बल्कि वहां से गुजर रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान को भी जोखिम हुआ।
Bijapur Viral Video: स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं और संबंधित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।