Bijapur Viral Video: 5 युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, नेशनल हाईवे पर ख़तरनाक स्टंट, स्कूटी पर बैठकर करने लगा ये जानलेवा काम

Bijapur Viral Video: 5 युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, नेशनल हाईवे पर ख़तरनाक स्टंट, स्कूटी पर बैठकर करने लगा ये जानलेवा काम

  • Reported By: Santosh Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 01:13 PM IST

Bijapur Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और स्टंट,
  • राहगीरों की जान पर मंडरा रहा खतरा,
  • वायरल वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की चिंता,

बीजापुर: Bijapur Viral Video:  शहर के नेशनल हाईवे पर देर रात कुछ युवकों की लापरवाही भारी पड़ सकती थी। इन युवकों की स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

मामला शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास का है जहाँ स्कूटी पर पाँच युवक सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर क्षमता से अधिक युवक बैठे हुए हैं और तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे हैं। हाईवे पर हो रही इस खतरनाक हरकत से न केवल उनकी अपनी जान खतरे में पड़ी बल्कि वहां से गुजर रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान को भी जोखिम हुआ।

Bijapur Viral Video:  स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं और संबंधित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें

 

बीजापुर में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी का मामला कब हुआ?

यह घटना देर रात की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

वीडियो में पांच युवक स्कूटी पर सवार होकर तेज रफ्तार में स्टंट करते दिखे।

इस स्टंटबाजी से किन्हें खतरा हुआ?

युवकों की और साथ ही वहां से गुजर रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ी।

स्थानीय लोगों की इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया है?

लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं क्योंकि ऐसे मामले बार-बार हो रहे हैं।

क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की बात कही जा रही है, लेकिन स्थानीय लोग इसे पर्याप्त नहीं मानते।