Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News/Image Source: IBC24
धमतरी: Dhamtari News: धमतरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 11वीं की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीती रात छात्रा का शव उसके घर में पाया गया।
जानकारी के अनुसार किशोरी ने नवरात्रि के अवसर पर उपवास रखा था। परिवार के सदस्यों के अनुसार वे घर से बाहर गरबा खेलने गए हुए थे तभी यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
Dhamtari News: प्रारंभिक जांच में हत्या या आत्महत्या दोनों संभावनाओं को खंगाला जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है।