Reported By: Ankit Rajak
,Seoni Crime News/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni Crime News: सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेरी गांव में 24 घंटे पूर्व मां-बेटे के बाथरूम के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। धनोरा पुलिस और एसडीओपी के द्वारा टीम का गठन किया गया और 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Seoni Crime News: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक निरंजन मादक पदार्थ का व्यापार करता था। पिछले समय मृतक के घर चोरी हो गई थी। जिन आरोपियों ने चोरी किया था वे जेल गए हुए थे। आरोपी जमानत पर रिहा होकर गांव पहुंचे और योजना बनाकर मृतक एवं उसकी मां प्रागो की गला घोंट कर हत्या कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए।