Bike Theft CCTV Video: The method of theft will surprise you

Bike Theft CCTV Video: हैरान कर देगा ये चोरी का तरीका! दिनदहाड़े दुकान के बाहर से एक साथ दो बाइक किया पार, घटना CCTV में कैद

हैरान कर देगा ये चोरी का तरीका...Bike Theft CCTV Video: The method of theft will surprise you! Two bikes stolen simultaneously from outside

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2025 / 02:53 PM IST
,
Published Date: March 2, 2025 2:52 pm IST

शाजापुर : Bike Theft CCTV Video : शाजापुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जो आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहरी हाईवे स्थित शहीद पार्क के पास का है, जहां एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई।

Read More : Raipur Girl Death CCTV Video : ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में 12 साल की बच्ची की 11वें माले से गिरकर दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

Bike Theft CCTV Video : पीड़ित आनंद सूर्यवंशी ने अपनी बाइक दुकान के बाहर पार्क की और अंदर चले गए। इस दौरान दो अज्ञात चोर मौके पर पहुंचे और बाइक को चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में चोरों को आसपास की रेकी करते और फिर बाइक लेकर भागते हुए साफ देखा जा सकता है। आनंद सूर्यवंशी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी बाइक की बरामदगी की मांग की है।

Read More : Ind vs NZ dream11 team prediction today : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको बना सकते है करोड़पति ?

Bike Theft CCTV Video : आनंद सूर्यवंशी ने बताया कि उनकी बाइक की कीमत लगभग 50,000 रुपये थी और वे इसे बहुत सावधानी और प्यार से रखते थे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइक चोरी की इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

"शाजापुर में बाइक चोरी की घटना कहां हुई?"

यह घटना शहरी हाईवे स्थित शहीद पार्क के पास की है।

"बाइक मालिक ने चोरी की शिकायत कहां दर्ज कराई?"

पीड़ित आनंद सूर्यवंशी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

"CCTV फुटेज में क्या दिखाई दिया?"

फुटेज में दो चोरों को बाइक चोरी करते हुए देखा गया, साथ ही वे चोरी से पहले इलाके की रेकी भी कर रहे थे।

"चोरी हुई बाइक की कीमत कितनी थी?"

चोरी हुई बाइक की कीमत लगभग 50,000 रुपये थी।

"क्या पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है?"

नहीं, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।