Love Affair In Shajapur | Image Source | IBC24
शाजापुर : Love Affair In Shajapur : एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को भगाने के लिए रानी बड़ोद गांव में प्रवेश किया, लेकिन वहां के लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीट लिया। यह घटना देर रात की है जब इंदौर के रहने वाले द्वारका प्रसाद (पिता भगवान सिंह) अपने दो दोस्तों के साथ एक लड़की को भगाने की योजना लेकर गांव पहुंचा था। हालांकि, लड़की के परिवार को इसकी भनक लग गई और उन्होंने द्वारका को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। यह घटना अब शाजापुर और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है। प्रेमी के इस कदम को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं लड़की के परिजनों की प्रतिक्रिया भी काफ़ी तीव्र रही।
Love Affair In Shajapur : द्वारका के दो साथी मौके से फरार हो गए, जबकि द्वारका को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। उन्होंने युवक को बुरी तरह पीटा, जिसके कारण उसकी सर और कमर में गंभीर चोटें आईं। गांव के लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक को परिजनों के चंगुल से छुड़ाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 100 और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। घायल युवक को पहले रानी बड़ोद से अकोदिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार और एमएलसी की कार्यवाही की गई। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।