Big Road Accident: यहाँ मौत बनकर दौड़ रही थी ट्रक.. सड़क किनारे खड़े 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ पूरा हादसा
Sajapur Big Road Accident यहाँ मौत बनकर दौड़ रही थी ट्रक.. सड़क किनारे खड़े 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ पूरा हादसा
Road Accident in Odisha
शाजापुर: देशभर में लगातार हो रहे सड़क हादसे में लोगों की मौते हो रही है। यही आलम मध्यप्रदेश में भी है जहाँ सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालक समेत सवारी काल के गाल में समा रहे है। ताजा मामला शाजापुर का है जहां एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। यहाँ सड़क दुर्घटना में चार की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को ततकाल कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि जिले के शुजालपुर आकोडिया रोड पर एक तेज रफ़्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वहां चलाते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इस ठोकर से सड़क पर खड़े कुछ लोग चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही तीन ने दम तोड़ दिया। वही एक घायल की मौत अस्पताल ले जानने के दौरान रास्ते में हो गई। शुजालपुर पुलिस हादसे की जाँच में जुट गई है।

Facebook



