Shajapur Accident News: हाट बाजार में खुला चैंबर बना मौत का जाल, बाइक सवार और राहगीर गिरे, हादसे का लाइव वीडियो वायरल
Shajapur Accident News: हाट बाजार में खुला चैंबर बना मौत का जाल, बाइक सवार और राहगीर गिरे, हादसे का लाइव वीडियो वायरल
Shajapur Accident News/Image Source: IBC24
- हाट बाजार का खुला चैंबर बना हादसे का कारण,
- दो बाइक सवार और एक पैदल राहगीर गिरा,
- एक गंभीर घायल,
शाजापुर/आफताब अली: Shajapur Accident News: शहर के मध्य महुपुरा हाट बाजार में नगर पालिका की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। हाट बाजार में नाले पर बनाए गए चैंबर को बारिश के दौरान खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया। इस गड्ढे में दो दोपहिया वाहन चालक और एक पैदल व्यक्ति गिर गए, जिससे दो पहिया वाहन चालकों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
Read More : मड़ई मस्जिद विवाद पर बवाल! प्रशासन के आश्वासन के बाद विहिप-बजरंग दल ने आंदोलन किया स्थगित
Shajapur Accident News: बालू गुर्जर नामक व्यक्ति इंदौर फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का कार्य करते हैं। वह कलेक्शन करने के बाद पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी नाले के चैंबर में जा गिरी। एक अन्य स्कूटी चालक भी उसी गड्ढे में जा गिरा जिसे लोगों ने सुरक्षित निकाला। एक पैदल व्यक्ति भी इसी गड्ढे में जा गिरा, लेकिन वह बच गया। नगर पालिका की लापरवाही हाट बाजार में बीच रास्ते में चैंबर होना और वह भी खुला होना नगर पालिका की लापरवाही को उजागर करता है।
Shajapur Accident News: अगर नगर पालिका जल्द नहीं जागी तो ऐसे हादसे आगे भी हो सकते हैं। हादसे से यह साफ होता है कि नगर पालिका को शहर की सुरक्षा और रखरखाव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। अन्यथा ऐसे हादसे आम हो सकते हैं और लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

Facebook



