Reported By: Aftab Ali
,Shajapur News/Image Source: IBC24
शाजापुर: Shajapur News: जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अंधे कत्ल का मामला सामने आया था जिसे पुलिस ने मात्र 8 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर रवि भंडारी ने बताया कि मृतक अनोखी लाल, पिता भागीरथ अहिरवार (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भेसाया गड़ा की गला काटकर हत्या की गई थी।
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसका प्रेमी बंटी, पिता कैलाश अहिरवार (उम्र 26 वर्ष) आरोपी हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि रेखा बाई और बंटी का तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने मिलकर अनोखी लाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची।
Shajapur News: रात को नींद में सोए अनोखी लाल का मुँह और गला दबाकर फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने भौतिक साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से मामले को तेजी से सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।