चौराहे पर लगे “पंडोखर महाराज मुर्दाबाद” के नारे, लगाए गए बलात्कार और जनता को लूटने वाले आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
shakti putra says pandokhar maharaj is a rapist पंडोखर सरकार और शक्ति पुत्र महाराज दोनों संतों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है
shakti putra says pandokhar maharaj is a rapist
shakti putra says pandokhar maharaj is a rapist: जबलपुर। अपने बयानों को लेकर हमेशा ही विवादों में रहने वाले दतिया के संत गुरु शरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार के द्वारा शहडोल जिले के ब्योहारी में निवास करने वाले शक्ति पुत्र महाराज के लिए कहे गए विवादित बयान के बाद अब दोनों संतों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। काफी दिनों पूर्व पंडोखर धाम सरकार ने शक्ति पुत्र महाराज के लिए खुले मंच से विवादित बातें कहते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महाराज ने यह तक कह दिया था की ऐसी शक्तियां मेरे जूतों में पॉलिश करती हैं और गेट पर खड़ी रहती हैं।
बलात्कार और लूटने के लगाए आरोप
shakti putra says pandokhar maharaj is a rapist: अब इस मामले में शक्ति पुत्र महाराज के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है। शक्ति पुत्र महाराज के भगवती मानव कल्याण संगठन के नाम से चलने वाले संस्थान के सदस्यों ने आज जबलपुर के पाटन में पंडोखर धाम सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बलात्कार और जनता को लूटने जैसे गंभीर आरोप लगाए। भगवती मानव कल्याण संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने पाटन के सिविल कोर्ट चौराहे पर पंडोखर धाम सरकार के पुतले और फोटो पर जूते चप्पल मरते हुए पुतले को नाली में बहा दिया।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में 40 नव निर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इन दिग्गजों के नाम शामिल

Facebook



