खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही चंबल-पार्वती नदी, वायुसेना ने 10 गांव के 2500 लोगों का किया रेस्क्यू, अभी भी फंसे हैं 29 गांव के लोग
खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही चंबल-पार्वती नदी! Air Force Airlift 2500 Villages after Food in 39 Villages
Outcry across the state!
श्योपुरः Air Force Airlift 2500 Villages प्रदेश में लगभग 1 सप्ताह से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। बीते दिनों राजधानी भोपाल में ऐसी ही मंजर देखने को मिला था, जब पूरे शहर की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी। वहीं, भारी बारिश के बाद चंबल नदी उफान पर है, जिसके चलते 39 गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Air Force Airlift 2500 Villages मिली जानकारी के अनुसार चंबल-पार्वती नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई, जिसके चलते 39 गांव का संपर्क टूट गया है। हालात को देखते हुए वायुसेना की मदद से लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं, हेलीकॉप्टर से भोजन और राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बाढ़ में 10 गांव के फंसे ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। चंबल-पार्वती नदी खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही पार्वती नदी। भारी बारिश के बाद कोट बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते ऐसे हालत बने हैं।

Facebook



