Congress Candidate Mukesh Malhotra: अंधविश्वास का खेल..! कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में शख्स ने किया शरीर में देवता आने का दावा, जीत का आशीर्वाद लेने लगे विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी
Mukesh Malhotra Video: अंधविश्वास का खेल..! कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में शख्स ने किया शरीर में देवता आने का दावा, जीत का आशीर्वाद लेने लगे विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी
Mukesh Malhotra Video
Congress Candidate Mukesh Malhotra Video: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अंधविश्वास का खेल देखने को मिला। बता दें कि उद्घाटन के दौरान एक व्यक्ति ने शरीर में देवता आने का दावा किया। इस बीच मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने उस व्यक्ति से जीत का आशीर्वाद भी लिया।
Read More: CG News: विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, आदिवासियों ने थाना प्रभारी और SDM को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या था पूरा मामला
बता दें कि आज बीरपुर में कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुकेश मल्होत्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि, मुकेश मल्होत्रा विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने बीते रविवार रात बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए। बुधनी में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया गया है तो विजयपुर में आदिवासी दांव खेलते हुए मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है।
Read More: Shyam Bihari Jaiswal Statement: लोहरीडीह मामले को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज, स्वास्थ्य मंत्री ने कसा तंज, कही ये बातें
मध्यप्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित की थी। विजयपुर और बुदनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। तो वहीं, 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Facebook



