Reported By: Swadesh Bhardawaj
,MP Police Bharti/Image Credit: IBC24
MP Police Bharti: श्योपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पाने वाले तीन युवक दस्तावेज जांच के दौरान पकड़े गए। इन्होंने अपनी जगह अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलवाई थी और आधार कार्ड में फोटो व बायोमेट्रिक बदलवाए थे। पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर आरक्षक बने तीन युवकों को ज्वाइनिंग के दौरान जांच में पकड़ा गया है। इन तीनो ने अपनी जगह कोई और परीक्षार्थी बैठाए थे। तीनें के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है।
ज्वाइनिंग से पहले पकड़ाए 3 आरक्षक
बीते साल हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले आरक्षकों को प्रदेशभर के जिलों में तैनात किया जा रहा है। श्योपुर जिले को 23 आरक्षक में से 3 आरक्षक ऐसे मिले जिनके दस्तावेज फ़र्ज़ी पाए गए। ज्वाइनिंग से पहले सभी दस्तावेज जांचे गए। श्योपुर के साथ साथ मुरैना, भिंड, इंदौर, अलीराजपुर, जैसे जिलों में भी फर्जी तरीके से भर्ती हुए पुलिस आरक्षक पकड़ाए है, लेकिन अभी तक श्योपुर जिले में ही 9 लोगों पर FIR दर्ज की गई, जिसमे तीन फर्जी तरीके से पुलिस आरक्षक बने उनके साथ साथ दो परीक्षा देने वाले सहयोगी और बायोमेट्रिक पर आधारकार्ड फिंगरप्रिंट बदलने वाले 5 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है।
अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर ने दी परीक्षा
तीनों अभ्यर्थियों ने माना कि, उन्होंने अपनी जगह दूसरे लड़के को पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठाया था। इतना ही नहीं इस पुलिस भर्ती परीक्षा के फर्जीवाड़े के तार मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पटना छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं, जिसमें से पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जेन की टीम ने इनके ठिकानों पर छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। श्योपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 लोगों पर FIR दर्ज की है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो अभ्यर्थी सोनू रावत और अमन सिंह सिकरवार शामिल हैं।
बिहार का बताया जा रहा सॉल्वर
सॉल्वर सतेंद्र और गणेश के साथ आधार अपडेट करने वाले पुष्पेंद्र और सुरेंद्र एजसरथ के साथ ही छत्तीसगढ़ से भी एक आधार कार्ड अपडेट में सहयोग करने वाले अभिजीत बन्जारा निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया जा चुका है। 6 आरोपी अभी फरार हैं, जिनमें दोनों मास्टरमाइंडए एक अभ्यर्थी, एक सॉल्वर और आधार अपडेट से जुड़े दो लोग शामिल हैं। इस पूरे मामले में एक सॉल्वर फरार है, जो बिहार का बताया जा रहा है।
9 आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में यह बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है, जहां श्योपुर जिले के साथ-साथ मुरैना, भिंड, इंदौर, अलीराजपुर जैसे जिलों में भी इस तरीके के फर्जीवाड़े सामने आए हैं और उन जिलों में भी अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनकी जगह परीक्षा देने वाले और बायोमेट्रिक से आधार कार्ड में छेड़छाड़ और फिंगरप्रिंट बदलने वाले लोगों पर FIR लगभग की जा चुकी है। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों में सॉल्वर, बायोमेट्रिक और आधार कार्ड में चेंज करने वाले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पटना, दिल्ली जैसे इलाको से लोग हैं, जिसमें 9 लोग लगभग गिरफ्तार हो चुके हैं।