Sheopur news: कांग्रेस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया ओपन चैलेंज, बोले- यहां आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़े

कांग्रेस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया ओपन चैलेंज, बोले- यहां आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़े Congress MLA gave open challenge to state president

Sheopur news: कांग्रेस विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया ओपन चैलेंज, बोले- यहां आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़े

MLA Babu Jandel gave open challenge to BJP State President VD Sharma to contest elections

Modified Date: March 13, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: March 13, 2023 5:53 pm IST

श्योपुर। जैदा मंडी परिसर में हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में कांग्रेस विधायक को निमंत्रण भेजा गया, जिसके बाद वह उस सभा पर पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंच से जनता को सभी मंत्री संबोधित कर रहे थे, तभी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंच से श्योपुर विधायक को गलती से विधायक बनने की बात कही और कहा कि श्योपुर की जनता ने बेवकूफी करके विधायक बनाया और इनकी सरकार बनाई, जो 15 महीने भी नहीं चली।

Read more: चुनाव के नजदीक आते ही गरमाने लगी सियासत, सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

इसी भाषण के बाद कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बयान दिया है, कि वीडी शर्मा जनता को बेवकूफ कहने से पहले सोच ले कि क्या बोल रहे है। साथ ही जनता के वोट को गलती बताया है। विधायक ने वीडी शर्मा को श्योपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चेलेंज दिया है या फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रण दिया है। इसके साथ ही कहा है कि चुनाव के बाद खुद पता चल जाएगा कि बेवकूफ जनता है या वीडी शर्मा है।

Read more: अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आए बीजेपी पार्षद, वीडियो वायरल

साथ ही विधायक ने कहा कि वीडी शर्मा सगठन को खत्म करने का काम कर रहे है। मुख्यमंत्री की सभा के बाद अब सियासी उठापटक शुरू हो गई है। सियासी उठापटक में कांग्रेस विधायक बाबू चंदेल ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनाव लड़ने के लिए श्योपुर आमंत्रित किया है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में