Kuno se bhaga cheeta

कुनो नेशनल पार्क से भागा चीता, झारबड़ौदा गांव के खेतों में आया नजर

Kuno se bhaga cheeta कुनो नेशनल पार्क से भागा चीता, झारबड़ौदा गांव के खेतों में पहुंचा चीता, वन विभाग के एक्सपर्ट टीम का सदस्य मौजूद

Edited By :   Modified Date:  April 2, 2023 / 02:24 PM IST, Published Date : April 2, 2023/1:57 pm IST

Kuno se bhaga cheeta: श्योपुर। नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा गया नर चीता ओबान भाग गया है। देर रात से ओमान कूनो नेशनल पार्क से लापता है। वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में जुटी हुई है। इसकी सूचना लगने के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए हैं।

Kuno se bhaga cheeta: शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबानपार्क से भाग गया है। ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली है। ओमान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी मिल पाई है। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। अब वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में लग गई है।

Kuno se bhaga cheeta: एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता खेतों में पहुंचा दिख रहा है। ओबन चीता कूनो से बाहर निकल गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अगरा इलाके में चीता दिखा है। इससे पहले मोरावन और टिकटोली इलाके में भी दिखा था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग टीम मौके पर पहुंची है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में भूकंप के झटके से हिली धरती, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

ये भी पढ़ें- नसरुल्लागंज का नाम बदलकर हुआ भैरूंदा, गजट नोटिफिकेशन हुआ जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें