DEO और लेडी टीचर के बीच हुई गंदी बात! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो, सुनकर चकरा जाएगा माथा
Shivpuri DEO-Lady Teacher Viral Video शिक्षिका को अपने साथ बाहर घूमने की छूट देने की पेशकश करते सुना जा सकता है
HSSC TGT Recruitment 2023
शिवपुरी: Shivpuri DEO-Lady Teacher Viral Video मध्य प्रदेश सरकार ने तबादले की मांग करने वाली एक महिला शिक्षिक से फोन पर अनुचित टिप्पणी करने पर शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर शिक्षिका को वांछित तबादले और अन्य सुविधाओं की पेशकश करने वाले डीईओ की कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आया है। हालांकि अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि क्लिप में उनकी आवाज है।
Read More: ग्रामीण स्वच्छता का नेक्स्ट लेवल शुरू, राजधानी के 178 गांवों में जल्द दी जाएगी ये सुविधा
Shivpuri DEO-Lady Teacher Viral Video ऑडियो क्लिप में जब महिला शिक्षिका ने अपने तबादले की मांग की तो पुरुष की आवाज में कोई व्यक्ति शिक्षा विभाग की तबादला नीति की पारदर्शिता का मजाक उड़ाते हुए सुनाई देता है। क्लिप में व्यक्ति को शिक्षिका की सुंदरता की सराहना करते हुए भी सुना जा सकता है तथा उसे शिक्षिका को अपने साथ बाहर घूमने तथा उसे ड्यूटी के घंटों में कई तरह की छूट देने की पेशकश करते सुना जा सकता है।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को महिला से बातचीत के दौरान की गई ‘‘अनुचित और अभद्र टिप्पणियों’’ वाले ऑडियो क्लिप के वायरल होने का हवाला देते हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा है कि शिक्षा अधिकारी का कार्य ‘‘गंभीर कदाचार, अनुशासनहीनता है और यह आधिकारिक गरिमा के विपरीत है, इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।’’
Read More: ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा के रिश्तों में आई दारार, पति से लेंगी तलाक
शिवपुरी के जिलाधिकारी द्वारा ऑडियो क्लिप के बारे में एक रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त को भेजे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। उनके निलंबन के बारे में पूछे जाने पर डीईओ ने कहा, ‘‘मैंने किसी से बात नहीं की। मुझे नहीं पता कि ऑडियो क्लिप में किसकी आवाज है। मैं इसे देखूंगा।’’

Facebook



