‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा के रिश्तों में आई दारार, पति से लेंगी तलाक
Charu Asopa First Husband ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है
मुंबई: Charu Asopa First Husband ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों का अब तलाक होने वाला है। बता दें कि कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी शादी बचाने के लिए एक प्रयास किया था, लेकिन ये प्रयास भी असफल साबित हुआ और रिश्तों की दरार अब बढ़ गई है। अब दोनों ने सब कुछ खत्म करने का फैसला ले लिया है।
Charu Asopa First Husband राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था। पर शादी के बाद चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। चारू और राजीव की शादी टूटने की कगार पर थी कि कपल ने रिश्ते को एक मौका देने का सोचा। पर इनके रिश्ते में कोई ट्रिक काम नहीं आई। अब एक बार फिर चारू ने राजीव से तलाक का ऐलान किया है।
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी शादी के बारे में बहुत सी बातें शेयर की हैं। चारू कहती हैं, ‘कोई भी जानबूझकर शादी खत्म नहीं करना चाहता। मैं भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती। मैंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था। मेरा तमाशा बन चुका है। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिये बने ही नहीं है। पर ये शादी कभी काम नहीं करेगी।’
Read More: Video: सड़क किनारे इस हाल में कराहती रही मासूम, लोग बनाते रहे वीडियो
राजीव सेन और चारू असोपा के फैंस के लिए शॉकिंग अपडेट है। चारू असोपा ने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है। कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपनी शादी को दूसरा चांस दिया था। पर उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया है।
राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था। पर शादी के बाद चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। चारू और राजीव की शादी टूटने की कगार पर थी कि कपल ने रिश्ते को एक मौका देने का सोचा। पर इनके रिश्ते में कोई ट्रिक काम नहीं आई। अब एक बार फिर चारू ने राजीव से तलाक का ऐलान किया है।
Read More: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी शादी के बारे में बहुत सी बातें शेयर की हैं। चारू कहती हैं, ‘कोई भी जानबूझकर शादी खत्म नहीं करना चाहता। मैं भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती। मैंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था। मेरा तमाशा बन चुका है। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिये बने ही नहीं है। पर ये शादी कभी काम नहीं करेगी।’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



