लोकसभा चुनाव से पहले बिखर सकती है कांग्रेस, बैजनाथ यादव समेत इन 14 दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन
Baijnath Yadav joined BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बिखर सकती है कांग्रेस, बैजनाथ यादव समेत इन 14 दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन
Indore Latest News in Hindi
Baijnath Yadav joined BJP: शिवपुरी। इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक दिग्गजों का पार्टी में आने जाने का सिलसिला लगा हुआ है। इसी बीच दलबदल को लेकर बैजनाथ यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ यादव ने भाजपा की सदस्यता ली।
बता दें कि बैजनाथ यादव कोलारस विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। पूर्व में भाजपा से कांग्रेस में गए थे और अब फिर से भाजपा कार्यालय में सदस्यता ले ली। बदरबास जनपद पंचायत के 14 सदस्यों ने भी भाजपा ज्वाइन किया।
Baijnath Yadav joined BJP: जानकारी के मुताबिक आज गुना लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बारिश से तबाह फसलों का निरीक्षण किया। इसी दौरान बैजनाथ यादव के बेटे और उनकी टीम ने सिंधिया से मुलाकात की थी। ऐसा माना जा रहा है कि बैजनाथ अपनी टीम के साथ एक बार फिर सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



