Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News : केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जून 2026 तक देश के हर गाँव में 4G नेटवर्क पहुंचेगा। (4G Network in India) आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। गांव-गांव तक 4G उपलब्धता ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगें। मंत्री सिंधिया शिवपुरी जिले के बदरवास सब-स्टेशन के लोकार्पण करने पहुंचे थे।
4G Network in India: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बसई में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। (4G Network in India) इस उपकेंद्र से सैकड़ों आदिवासी एवं सीमावर्ती परिवारों को सतत और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, छोटे व्यवसाय और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और आत्मनिर्भरता को नई गति प्राप्त होगी।
इस दौरान केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जून 2026 तक देश के हर गांव में 4जी नेटवर्क की सुविधा पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, “आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं, और गांव-गांव तक 4जी उपलब्धता ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जून 2026 तक हर गाँव में 4G लाने का संकल्प हमने लिया है और उस संकल्प को हम पूरा करेंगे। pic.twitter.com/wBjU1mpicA
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 9, 2026
सिंधिया ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि चाहे बिजली की व्यवस्था हो, पानी की व्यवस्था हो या फिर मोबाइल की व्यवस्था हो हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में 140 करोड़ की आबादी में 120 करोड़ लोगों के हाथ में मोबाइल है। (4G Network in India) चप्पे-चप्पे पर सबके हाथ में मोबाइल है और जिस गांव में सिग्नल नहीं आता, वो जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधे पर है। जून 2026 तक हर गांव में 4जी लाने का (4G Network in India) हमने संकल्प लिया है। हम इस संकल्प को पूरा करेंगे।
विकास का केंद्र बना हमारा बदरवास…
शिवपुरी के कोलारस स्थित बदरवास में आज, @IndiaPostOffice के अत्याधुनिक उप-डाकघर का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह उप-डाकघर आपकी पेंशन, आपकी सब्सिडी और आपकी बचत की सुरक्षा करेगा, साथ ही हमारा डाकिया ग्रामीण… pic.twitter.com/ooS1GGYjrh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 9, 2026