MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में भाजपा को बड़ा झटका, कद्दवार विधायक ने दिया इस्तीफा
MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में भाजपा को बड़ा झटका, कद्दवार विधायक ने दिया इस्तीफा! MLA Virendra Raghuwanshi Resign
शिवपुरी: MLA Virendra Raghuwanshi Resign विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल MLA वीरेन्द्र रघुवंशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि MLA वीरेन्द्र रघुवंशी पिछले तीन साल से पार्टी से नाराज चल रहे थे ओर उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो आगे किसी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं।
MLA Virendra Raghuwanshi Resign मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र रघुवंशी कोलारस विधानसभा से विधायक थे। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी पिछले साढ़े 3 साल से उनकी उपेक्षा कर रही थी, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है, जिसके चलते काम करने में दिक्कत आ रही है। वहीं उन्होंने अपने पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सिंधियाजी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी, लेकिन आज कर्ज माफी तो दूर कोई इस मुद्दे पर बात भी नहीं करना चाहता है।


Facebook



