Priyadarshini Scindia: हाथ में कॉपी और पेन लेकर गांव-गांव पहुंच रहीं प्रियदर्शिनी सिंधिया, एक-एक ग्रामीणों की स्वयं लिखी समस्या |Priyadarshini Scindia

Priyadarshini Scindia: हाथ में कॉपी और पेन लेकर गांव-गांव पहुंच रहीं प्रियदर्शिनी सिंधिया, एक-एक ग्रामीणों की स्वयं लिखी समस्या

Priyadarshini Scindia: हाथ में कॉपी और पेन लेकर गांव-गांव पहुंच रहीं प्रियदर्शिनी सिंधिया, एक-एक ग्रामीणों की स्वयं लिखी समस्या

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2024 / 10:23 PM IST, Published Date : April 26, 2024/10:23 pm IST

Priyadarshini Scindia: शिवपुरी । भाजपा गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया लगातार क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का पैदल दौरा कर रही हैं। इतना ही नहीं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से एक-एक गांववासी की समस्याओं एवं जरूरतों को सुन रही हैं।

Read more: PM Modi Khargone Visit: इस दिन खरगोन आ रहे पीएम मोदी, BJP प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल के समर्थन में करेंगे जनसभा 

आज शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों के बीच बैठकर स्वयं किताब और पेन लेकर एक-एक की समस्या लिखती हुई नजर आईं। भाषण ना देते हुए वे सभाओं में पहुंच रहे एक-एक गांव वासी का नाम एवं जरूरत को लिख रहीं हैं और उन्हें आश्वस्ति कर रही हैं कि चुनाव के ठीक दो महीनों बाद उनकी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाये जाएंगे।

Read more: Sarkari Yojana: महिलाओं को लखपति बनाएगी ये योजना, बिना किसी ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ 

स्वयं आवेदन लिख रही प्रियदर्शिनी सिंधिया की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये भी बता दें कि जगह-जगह उनकी गाड़ी को रोककर उनका स्वागत-सत्कार किया जा रहा है एवं झुंड में लोग अपने घरों से निकलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp