Shivpuri News: इस बात पर दंगल में उतर आई लड़कियां, जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Two parties clashed over the ownership of the land इस बात पर दंगल में उतर आई लड़कियां, जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Shivpuri News: इस बात पर दंगल में उतर आई लड़कियां, जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Two parties clashed over the dispute over the ownership of the land

Modified Date: July 7, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: July 7, 2023 2:55 pm IST

शिवपुरी। मालिकाना हक को लेकर दाे पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों ने भी जमकर लाठियां चलाई। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। पीड़ित जयकुंवर विश्वकर्मा ने बताया की गांव में उनकी चार बिस्वा जमीन है, जिस पर गांव के लालजीराम राय का कब्जा था। जब पीड़ित ने अपनी जमीन का तहसील में आवेदन देकर सीमांकन कराया तब भी लालजीराम राय ने जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा।

Read More: राजधानी में फिर सामने आया हिट-एंड-रन केस, तेज रफ्तार कार ने GHMC कर्मचारी को मारी जोरदार टक्कर 

इसी कब्जे को लेकर पीड़ित और लालजी के परिवार में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की लालजी राम और उसके परिजनों ने पीड़ित जयकुंवर विश्वकर्मा उसके पति और देवर सहित बच्चों की जमकर मारपीट कर दी। यही नहीं इस विवाद में पुरुषो के साथ-साथ लड़कियों ने भी जमकर डंडे बरसाए। हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में