एक-दो हफ्तों में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री ने दी अहम जानकारी, चुनाव से पहले समीकरण साधने में लगी पार्टी

एक-दो हफ्तों में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तारः Shivraj Cabinet Vistar : Shivraj government will expand cabinet within two weeks

एक-दो हफ्तों में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री ने दी अहम जानकारी, चुनाव से पहले समीकरण साधने में लगी पार्टी
Modified Date: April 11, 2023 / 07:41 pm IST
Published Date: April 11, 2023 7:41 pm IST

भोपालः Shivraj government will expand cabinet  मध्यप्रदेश में एक बार फिर शिवराज कैबिनेट के विस्तार की चर्चा जोरों पर है। इस बीच अब इस विस्तार को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री सुरेश धाकड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम लगातार मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर चर्चा कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबकी सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान एक- दो हफ्तों में मंत्रिमंडल में विस्तार का ऐलान कर सकते है।

Read More : Student Leader Killed: परीक्षा देकर निकल रहे छात्र नेता की मौत, मचा बवाल, पुलिस कर्मी सस्पेंड

Shivraj government will expand cabinet  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में अभी सीएम के साथ कुल 30 मंत्री हैं, जबकि मौजूदा विधायकों की संख्या के मुताबिक चार पद खाली हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान चार और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।