Chhatarpur News : इस परिवार में तीन दिन के आई अद्भुत मूर्ति, भोग के रूप में ग्रहण कर रही दूध, चारों ओर फैली बात

Shri Krishna idol drinking milk: छतरपुर में सोनी परिवार के घर में तीन दिन के लिए श्री कृष्ण भगवान की एक अद्भुत मूर्ति आई हुई है।

Chhatarpur News : इस परिवार में तीन दिन के आई अद्भुत मूर्ति, भोग के रूप में ग्रहण कर रही दूध, चारों ओर फैली बात

Shri Krishna idol drinking milk

Modified Date: September 26, 2023 / 10:03 pm IST
Published Date: September 26, 2023 10:03 pm IST

Shri Krishna idol drinking milk : छतरपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर में सोनी परिवार के घर में तीन दिन के लिए श्री कृष्ण भगवान की एक अद्भुत मूर्ति आई हुई है और बड़ी बात यह है कि यह पानी और दूध दोनों का सेवन कर रही है। कमरे में कैदी तस्वीर साफ बता रही है कि यह मूर्ति भोग रूप में पानी और दूध दोनों ग्रहण करती है। छतरपुर का सोनी परिवार इस मूर्ति को अपने घर तीन दिन के लिए लाने के पहले 3 साल तक इंतजार करता रहा।

 

Shri Krishna idol drinking milk : दरअसल जिस किसी भी को भी यह मूर्ति अपने घर चाहिए हो वह शिवानी के इस परिवार से संपर्क कर सकता है और अपना नंबर लगवा सकता है जैसे ही तीन दिन पूरे होंगे। इन्हें यह मूर्ति वापस उसी परिवार के पास छोड़ना होगी और वहां से अगला व्यक्ति इन्हें अपने साथ ले जा सकेगा। इस मूर्ति की कहानी 17 साल पुरानी है। दरअसल मध्य प्रदेश के सिवनी एक व्यपारी के बच्चे नहीं थे और इसीलिए उसकी पत्नी श्री कृष्ण भगवान के बाल रूप की हमेशा पूजन किया करती थी। एक दिन सपने में उन्हें कृष्ण भगवान दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे घर आना चाहता हूं।

 ⁠

read more : 7th pay commission: इन पेंशनर्स के लिए आ गई अच्छी खबर, 10 हफ्ते के भीतर मिलेगा 7वें वेतन का लाभ, खाते में आएगी मोटी रकम 

इसके बाद अगले ही दिन एक ब्राह्मण उनके घर आया और यह मूर्ति उन्हें दिया उसके बाद एक-एक करके उन्हें तीन संताने हुई और फिर इस मूर्ति ने उन्हें सपना दिया कि वह अब अलग-अलग जगह जाएंगे। तब से तीन दिनों के लिए यह मूर्ति अलग-अलग भक्तों के घर जाना शुरू हो गई। छतरपुर के सोनी परिवार का नंबर 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आया है और जब इसकी खबर पूरे शहर में फैली तो लोग उनके यहां दर्शन करने लगातार पहुंचने लगे और वीडियो में कैद हुई तस्वीर साफ बता रही हैं कि हां यह मूर्ति भोग रूप में पानी दूध और चाय भी ग्रहण कर लेती है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years