Social Media Influencer Leela Sahu: अपना पचैं का..! का लागत रहा हम चुप बइठे हैंन…… सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने खोली पोल, वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री से कह दी ये बात
Social Media Influencer Leela Sahu: अपना पचैं का..! का लागत रहा हम चुप बइठे हैंन...... सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने खोली पोल, वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री से कह दी ये बात
Jagannath Rath Yatra Video/Image Credit: IBC24
- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर लीला साहू ने फिर जारी किया वीडियो
- गांव की खराब रोड की दुर्दशा को दिखाया
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रोड बनवाने की लगाई गुहार
Social Media Influencer Leela Sahu: सीधी। सीधी जिले के ग्राम पंचायत गड्डी खुर्द से ग्राम पंचायत सेंधवा एवं गजरी पहुंच मार्ग बनाए जाने के लिए पिछले एक वर्ष से बघेली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी सड़क के लिए गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी सड़क में काम शुरू नहीं हो पाया है।
Read More: Headmaster Caught Red Handed with Lady: साथी शिक्षक की पत्नी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए हेडमास्टर, ग्रामीणों ने सबके सामने दोनों से करवाया ऐसा काम, वायरल हुआ वीडियो
आलम यह है की बरसात होते ही वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है। अगर बीच रास्ते में बरसात होने लगती है तो वहां वही कई दिनों तक खड़े रहते हैं, जिसके चलते आमजन जीवन अस्त-व्यस्त है। अभी हाल में 9 माह के गर्भधारण करने के बावजूद लीला साहू के द्वारा एक हाइवा ट्रक फस जाने के बाद मौके पर पहुंची। वहीं, से गाड़ी फंसे होने का वीडियो दिखाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सड़क बनाई जाने की मांग कर रही है।
Read More: Jagannath Rath Yatra Video: रथ यात्रा के बीच अचानक बेकाबू हुए तीन हाथी, मची अफरातफरी, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
Social Media Influencer Leela Sahu: सीधी जिले रामपुर नैकिन के अनुविभागीय अधिकारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि, खड्डी खुर्द से सेंधवा गजरी जाने वाले मार्ग का प्रपोजल भोपाल भेजा गया था, अगर स्वीकृत हो गया होगा तो रोड का निर्माण शीघ्र होगा। मैं इसकी जानकारी ले लेता हूं।

Facebook



