सीधी प्रवेश शुक्ला पेशाब कांडः यहां जानें हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

अब हम आपको इस घटना से जुड़ी हर बात को बता रहे हैं, हम इस लेख में उस हर सवाल का जवाब सिलसिलेवार दे रहे हैं जिसे आप जानना चाहते हैं। साथ ही इस लेख में हम उन सवालों को भी उठाएंगे जिनका उत्तर अब तक नहीं मिल पाया है।

सीधी प्रवेश शुक्ला पेशाब कांडः यहां जानें हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

sidhi pravesh shukla urine case:

Modified Date: July 5, 2023 / 09:59 am IST
Published Date: July 5, 2023 9:54 am IST

Sidhi pravesh shukla urine case: सीधी। सीधी पुलिस ने आदिवासी बालक पर पेशाब करने वाले कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। ताजा समाचार मिलने तक गिरफ्तारी के बाद उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। इस बीच एक हलफनामा सामने आया है। यह हलफनामा पीड़ित का बताया जा रहा है। पीड़ित ने इस हलफनामे में कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। वहीं, उसने अभी तक पुलिस में शिकायत भी नहीं करवाई है। प्रवेश शुक्ला पर जो कार्रवाई हो रही है, वह वीडियो के आधार पर हो रही है। साथ ही आदिवासी से जुड़ा मामला होने की वजह से सीएम ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद तीन जुलाई को एक हलफनामा तैयार करवाया गया है। इसमें पीड़ित का बयान है। उसने कहा है कि कुबरी के प्रवेश शुक्ला का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पूरी तरह से असत्य है। मेरे साथ प्रवेश शुक्ला ने कभी कोई ऐसा कृत्य नहीं किया है। इसके साथ ही उसने कहा है कि मेरे ऊपर कुछ लोग दबाव बना रहे हैं कि प्रवेश के खिलाफ केस करो, तुम्हें पैसा मिलेगा। उस वीडियो में दिखाया गया दृश्य पूर्ण रूप से फर्जी है।

इसके साथ ही हलफनामे में पीड़ित ने कहा है कि प्रवेश शुक्ला एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। इस वीडियो से मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं।

 ⁠

दबाव में लिखवाया गया हलफनामा ?

वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में पीड़ित से जबरन हलफनामा लिखवाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने प्रवेश शुक्ला से कन्नी काट ली है। विधायक केदार शुक्ला ने कहा है कि वह हमारा प्रतिनिधि है। सीएम ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि यह नजीर बनेगा।

अब हम आपको इस घटना से जुड़ी हर बात को बता रहे हैं, हम इस लेख में उस हर सवाल का जवाब सिलसिलेवार दे रहे हैं जिसे आप जानना चाहते हैं। साथ ही इस लेख में हम उन सवालों को भी उठाएंगे जिनका उत्तर अब तक नहीं मिल पाया है।

क्या है वारदात – सीधी के कुबरी बाजार में कोल आदिवासी युवक पर पेशाब की गई

कब हुई वारदात – 25 जून 2023

क्या थी वारदात – नशे में धुत्त में आरोपी ने कोल आदिवासी युवक पर पेशाब की

कौन है आरोपी – आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला,बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है

वीडियो कब सामने आया – 3 जुलाई 2023 की शाम

पुलिस ने अब तक क्या किया – बहरी थाने केस दर्ज,जांच टीम गठित,आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार किया गया

अब क्या होगा – आरोपी प्रवेश शुक्ला को कोर्ट में पेश किया जाएगा

क्या कहा मुख्यमंत्री ने – अपराधी केवल अपराधी होता है,उसकी कोई जाति,धर्म,पार्टी नहीं होती,आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने।

क्या है कमलनाथ के आरोप – मध्यप्रदेश पहले से ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है, में सीएम से मांग करता हूं कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए

क्या होगा सियासत पर असर – दोनों पार्टियों में आदिवासी हितैषी बनने की होड़ लगेगी, कांग्रेस इस घटना के जरिए सरकार और बीजेपी पर हमले तेज करेगी,सरकार सख्त कार्रवाई कर खुद को आदिवासियों का हितैषी बताएगी

इन 10 सवालों के जवाब कौन देगा ?

जब वारदात 25 जून की तो 13 दिन तक पुलिस को जानकारी क्यों नहीं लगी ?

क्या पुलिस ने जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश की ?

क्या विपक्ष के आरोपों और सीएम के एक्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ?

4 जुलाई को केस दर्ज हुआ,इस देरी का जिम्मेदार कौन ?

3 जुलाई को पीड़ित से एफिडेविट लिखवाया गया,क्या ये सोची समझी साजिश ?

एफिडेविट सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी क्यों ?

क्या दबाव डाल कर पीड़ित से एफिडेविट बनवाया गया ?

क्या अपने सियासी रिश्तों,रसूख के कारण केस को कमजोर कर रहा है प्रवेश शुक्ला ?

क्या वीडियो जारी करना और एफिडेविट बनवाना प्रवेश शुक्ला की चाल

क्या सीधी में शिकायत दर्ज करवाने से पहले पीड़ित ने कुछ पुलिसकर्मियों से शिकायत की थी ?

read more: PM Modi के Raipur दौरे से पहले सैकड़ों मजदूर 3 दिन से रात दिन तैयार कर रहे सभा के लिए विशाल पंडाल

read more:  गाड़ी वाला आज भी नहीं आया घर से कचरा लेने, शहर में फैल रही गंदगी, जानें वजह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com