Finance colleague did heinous act for non-payment of loan installment

Sidhi news: लोन की किस्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस सहकर्मी ने की घिनौनी करतूत, दूधमुहें बच्चे सहित मां का किया ऐसा हाल

लोन की किस्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस सहकर्मी ने की घिनौनी करतूत, दूधमुहें बच्चे सहित मां का किया ऐसा हाल Finance colleague did heinous act for non-payment of loan installment

Edited By :   Modified Date:  March 12, 2023 / 12:44 PM IST, Published Date : March 12, 2023/12:43 pm IST

सीधी। लोन की किस्त जमा नहीं हुई तो फाइनेंस सहकर्मी ने आदिवासी महिला सहित दूधमुहें बच्चे को उठा कर ले गये। 1050 रुपये लोन की किश्त के लिए फाइनेंसर सहकर्मी ने अंजाम दिया था । महिला और बच्चे का रो-रो के बुरा हाल था। सुबह से शाम तक दोनों को दफ्तर में फाइनेंसर सहकर्मी बिठाए रखा।

Read more: केएसके पॉवर प्लांट परिसर में एक और सुसाइड, 32 फीट की ऊंचाई पर लटका मिला पॉवरमेक ऑपरेटर का शव

दरअसल, यह पूरा मामला सीधी शहर में स्थित भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जहां कर्मचारियों ने आदिवासी क्षेत्र के डेवाडाड़ गांव की निवासी महिला के साथ वारदात को दिया अंजाम। फाइनेंस कर्मचारी के द्वारा दिए गए इस तरह वारदात की चौतरफा निंदा हो रही है। यह फाइनेंस कंपनी गरीब तबके के लोगों को स्वरोजगार के लिए आदिवासी ग्रामीणों को बहला फुसलाकर लोन देती है, फिर वसूली के लिए आये दिन लोगों के साथ बदसलूकी करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers