Singrauli news: कोयले से लदे वाहन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
कोयले से लदे वाहन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू Fire broke out on a vehicle loaded with coal
A fire broke out on a vehicle loaded with coal, the truck was gutted
सिंगरौली। जिले के विन्ध्य नगर थाना के जयंत चौकी इलाके के मोड़वानी डैम पहाड़ी पर आज अचानक एक कोयले से लदे वाहन पर आग लग गयीं। आग लगने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया । ड्राइवर ने इसकी सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी।
Read more: गांव में फैली दहशत.. रतजगा कर रहे ग्रामीण, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने जलते हुए ट्रक पर काबू पाया, लेकिन आग जलने के कारण से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लंबा नुकसान हुआ है तो वहीं आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Facebook



