'50 हजार जुगाड़ ले.. हमला करने के लिए लड़के बुला लिए हैं', जनपद सीईओ पर हमला करवाने का कथित ऑडियो वायरल |CEO ki supari dene ka Audio Viral

’50 हजार जुगाड़ ले.. हमला करने के लिए लड़के बुला लिए हैं’, जनपद सीईओ पर हमला करवाने का कथित ऑडियो वायरल

'50 हजार जुगाड़ ले.. हमला करने के लिए लड़के बुला लिए हैं', जनपद सीईओ पर हमला करवाने का कथित ऑडियो वायरल CEO ki supari dene ka Audio Viral

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:05 PM IST, Published Date : April 24, 2024/9:05 pm IST

CEO ki supari dene ka Audio Viral: सिंगरौली। जिले के चितरंगी जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ पर ₹50,000 की सुपारी लेकर हमला करने की रणनीति तैयार किए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हमला करवाने का ऑडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि वायरल ऑडियो में कितनी सत्यता है बातचीत करने वाले लोग कौन हैं इसकी IBC24 पुष्टि नहीं करता।

Read more: Sukh Samrddhi K Saral Upay: जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए सूरज ढलने के बाद करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी खुशहाली 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में दो लोग बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे से कहता है कि सीईओ पर हमला करने के लिए लड़के बुला लिए गए हैं, ₹50,000 की व्यवस्था कर लें। ऑडियो में एक महिला का नाम भी लिया जा रहा है, जिससे पैसों के लेनदेन की बात की जा रही है।

Read more: Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही कर लें अप्लाई 

वायरल ऑडियो चितरंगी क्षेत्र के तमाम अधिकारी व आम लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया। हालांकि, चितरंगी जनपद सीईओ को लेकर कुछ दिन पहले भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते हुए आरोप लगा था, जिसकी शिकायत भी जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग से की गई थी। तो वहीं जनपद सीईओ चितरंगी हरीश द्विवेदी ने थाना चितरंगी में शिकायत दर्ज करवाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है। इसलिए हम जांच करवा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें सुरक्षा भी दी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp