Singrauli Car Showroom Fire: चार पहिया वाहन के शोरूम में लगी आग, देर रात धू-धू कर जल उठा पूरा शोरूम, जलकर राख हुई करोड़ो गाड़ियां
Singrauli Car Showroom Fire: चार पहिया वाहन के शोरूम में लगी आग, देर रात धू-धू कर जल उठा पूरा शोरूम, जलकर राख हुई करोड़ो गाड़ियां
Fire Broke Out in Ramnagar Shop
विजय कुमार वर्मा, सिंगरौली।
Singrauli Car Showroom Fire: कोतवाली थाना क्षेत्र के चार पहिया वाहन के शोरूम में बुधवार की रात को अचानक आग लग गई। आग लगने से शोरूम में रखी कई नई गाड़ियां जलने की बात सामने आई। शोरुम में आग किस वजह से लगी, ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि बंद शोरुम में धुआं और आग की लपटें बाहर निकलते देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया।
दमकल वाहन की मदद ली गई
Singrauli Car Showroom Fire: कार का शोरुम व वर्कशॉप एक ही जगह पर होने से वर्कशॉप में रखे ऑयल तक आग पहुंच गई, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और एनटीपीसी के दमकल वाहनों की मदद ली गई, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि शोरुम में आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है।

Facebook



