Singrauli news: जादू-टोने के शक में भतीजा बना हैवान, अपने ही बड़े पिता और बड़ी मां को ऐसी हरकत करने पर दी दर्दनाक सजा

Nephew killed elder father and elder mother on suspicion of witchcraft जादू-टोने के शक में भतीजा बना हैवान, अपने ही बड़े पिता और बड़ी मां को ऐसी हरकत करने पर दी दर्दनाक सजा

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 04:55 PM IST

Boyfriend beat girlfriend to death with rod for talking to someone else

सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरदुरा गांव में बीते 1 सप्ताह पूर्व एक दंपत्ति की हत्या करने का मामला सामने आया था। दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस कप्तान एडिशनल एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था एवं इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम जांच के दौरान इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का सगा भतीजा निकला।

read more: Morena news: जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जलकर राख हुआ लाखों का सामान

जादू-टोना का था संदेह

पुलिस के मुताबिक रामललन बैगा को अपने बड़े पिता पर जादू टोना का संदेह था। इसके चलते उसके पत्नी की 8 माह का गर्भ गिर गया था। उसे संदेह था कि उसके बड़ा पिता ने तंत्र-मंत्र करके उसकी पत्नी का गर्भ गिरा दिया है। इसी बात को लेकर वह बड़े पिता से रंजिश रखता था। घटना के दिन बड़े पिता और मां से अश्लील हरकत करने पर रात को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन आरोपी राम ललन बैगा की सास अपनी बेटी को देखने आई थी। इसी दौरान उसकी मां एवं बड़े पिता आग ताप रहे थे, तभी मृतक रामप्यारे बैगा आग ताप रहे पुत्रवधू एवं समधन से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। यह बात रामललन को नागाबर गुजरी।

read more: Raisen news: एक्शन मोड में आई बिजली विभाग ने काटे 300 बकायेदारों के कनेक्शन, वसूली अभियान शुरू कर दी ये चेतावनी

बांका से किया जोरदार वार

आरोपी मौके की तलाश में लग गया। जैसे ही रात 12:00 बजे बड़े पिता के घर पहुंचा तो सो रहे पिता सुखदेव बैगा उसकी पत्नी फुल झरिया पति राम प्यारे बैगा को बांका से जोरदार प्रहार किया। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सुबह होते ही बड़े पिता के घर पहुंच कर बड़े पिता के बच्चों को सूचना दी कि किसी ने उनके मात- पिता की हत्या कर दी है। आरोपी पुलिस को लगातार वह गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का पर्दाफाश किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें