Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli Crime News/Image Credit: IBC24
Singrauli Crime News: सिंगरौली। यात्री बैठाने को लेकर शुरू हुए विवाद में ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना सरई थाना के गोडबहरा गांव की है, जहां बस चालक ने बाइक सवार को कुचल कर उसकी जान ले ली। वहीं, बाइक में बैठे दो अन्य साथियों की भी स्थिति गंभीर है, उन्हें उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला सरई बस स्टैंड का है, जहां दुबे बस के चालक और परिचालक का ऑटो चालक छोटेलाल मिश्रा से पहले विवाद हुआ। विवाद के दौरान बस चालक अपनी बस लेकर जाने लगा, जिसका पीछा मृतक छोटेलाल ने अपने दो साथियों के साथ बाइक से किया। जब बाइक सवार द्वारा बस को गोडबहरा के पास ओवरटेक किया गया तो इस दौरान बस बाइक सवार के ऊपर चढ़ गई। वहीं, इस घटना में बाइक चालक छोटेलाल मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई तो दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
घटना के बाद बाइक में आग लगने से बाइक भी जल गई। बस से कुचलने की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तत्काल शव को सड़क पर रखकर लंबा जाम लगा दिया, उनकी मांग थी कि चालक और परिचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए । साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जाए । देर रात तक चले हंगामा के बाद मामले को शांत करा कर चालक के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर दिया गया।