Guna News: शहर के इस इलाके में 70 लाख की बड़ी चोरी.. 20 किलो चांदी और सोना समेत नगदी चट कर गए चोर, CA के सूने घर को बनाया निशाना

Guna News: शहर के इस इलाके में 70 लाख की बड़ी चोरी.. 20 किलो चांदी और सोना समेत नगदी चट कर गए चोर, CA के सूने घर को बनाया निशाना

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 09:03 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 11:24 AM IST

Guna News: कुंभराज में 70 लाख की बड़ी चोरी/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सूने में 70 लाख की बड़ी चोरी
  • घर से 500 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी, और नगदी की चोरी
  • चोरों को थी घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी

Guna News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोरों ने 70 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। बता दें गुना ज़िले के कुंभराज में चोरों ने CA के सूने घर को निशाना बनाया और 1 किलो सोना, 30 किलो चांदी, और नगदी की चोरी की। परिवार  इलाज के लिए इंदौर गया हुआ था, वहीं जब वापस आने पर मामले का खुलासा हुआ।

Read More: Falling Wall 4 Killed News: ज़िंदा दफ़न हुई जिंदगियां.. कच्ची दीवार के गिरने से दबकर तीन मासूमों समेत 4 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

घर में पीछे से घुसे चोर

दरअसल, इंदौर में एक CA जो कुंभराज  का रहने वाला है, उसके पिता की अचानक 15 मई को तबीयत खराब हो गई। जब बीमार पिता को इलाज के लिए इंदौर लेकर लेकर गए तो इलाज के दौरान 17 मई को पिता का निधन हो गया, और इंदौर में ही अंतिम संस्कार समेत सारे कार्यक्रम किये गए। जब परिवार 13 जून को अपने घर कुंभराज लौटा, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। घर का नजारा देखकर दिल दहल उठा। दरवाज़ा अंदर से बंद था, लेकिन भीतर सब कुछ तहस-नहस पड़ा हुआ था। घर में पीछे से घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। अलमारी टूटी हुई थी, कपड़े और सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था।

Read More: Ahmedabad Plane Crash Reason: मिल गया AI-171 का ‘ब्लैक बॉक्स’.. अब सामने आएगी अहमदाबाद विमान हादसे की असल वजह, मिल सकते हैं अहम सबूत 

500 ग्राम सोना, 30 किलो चांदी पार

पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि करीब 500 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और नकदी जो अलमारी में रखी थी वह गायब थी। अनुमान है कि चोरी की कुल कीमत 70 लाख रुपये से अधिक है। चोरी की यह वारदात कुम्भराज थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के साथ हुई है। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन सवाल यह है कि मुख्य गेट का ताला बिल्कुल सही सलामत था, यानी चोर पूरी तैयारी से आए थे। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि, चोरों को घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। फिलहाल, इस वारदात के बाद कुंभराज कस्बे में दहशत बनी हुई है।

Read More: Aaj ka Mausam: भारी बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री.. अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

MP-CG का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 , अब UP और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>>