Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News: कुंभराज में 70 लाख की बड़ी चोरी/Image Credit: IBC24
Guna News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोरों ने 70 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। बता दें गुना ज़िले के कुंभराज में चोरों ने CA के सूने घर को निशाना बनाया और 1 किलो सोना, 30 किलो चांदी, और नगदी की चोरी की। परिवार इलाज के लिए इंदौर गया हुआ था, वहीं जब वापस आने पर मामले का खुलासा हुआ।
घर में पीछे से घुसे चोर
दरअसल, इंदौर में एक CA जो कुंभराज का रहने वाला है, उसके पिता की अचानक 15 मई को तबीयत खराब हो गई। जब बीमार पिता को इलाज के लिए इंदौर लेकर लेकर गए तो इलाज के दौरान 17 मई को पिता का निधन हो गया, और इंदौर में ही अंतिम संस्कार समेत सारे कार्यक्रम किये गए। जब परिवार 13 जून को अपने घर कुंभराज लौटा, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। घर का नजारा देखकर दिल दहल उठा। दरवाज़ा अंदर से बंद था, लेकिन भीतर सब कुछ तहस-नहस पड़ा हुआ था। घर में पीछे से घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। अलमारी टूटी हुई थी, कपड़े और सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था।
500 ग्राम सोना, 30 किलो चांदी पार
पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि करीब 500 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और नकदी जो अलमारी में रखी थी वह गायब थी। अनुमान है कि चोरी की कुल कीमत 70 लाख रुपये से अधिक है। चोरी की यह वारदात कुम्भराज थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के साथ हुई है। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन सवाल यह है कि मुख्य गेट का ताला बिल्कुल सही सलामत था, यानी चोर पूरी तैयारी से आए थे। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि, चोरों को घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। फिलहाल, इस वारदात के बाद कुंभराज कस्बे में दहशत बनी हुई है।