Singrauli Train Accident: एमपी में टला एक बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर दौड़ती इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में मचा हड़कंप

एमपी में टला एक बड़ा रेल हादसा...Singrauli Train Accident: A major rail accident averted in MP, the Intercity Express train running on the

Singrauli Train Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी,
  • ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर आगे हुआ हादसा,
  • सुबह 7:40 बजे एक रेलवे पुल पर हुआ हादसा,

This browser does not support the video element.

सिंगरौली: Singrauli Train Accident: सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर आगे अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना सुबह 7:40 बजे एक रेलवे पुल पर हुई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Read More :  Girl Kidnapping And Gangrape: स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, रास्ते से कर लिया किडनैप, फिर दोस्तों के साथ वारदात को दिया अंजाम

कैसे हुआ हादसा?

Singrauli Train Accident: ट्रेन सुबह 5:30 बजे सिंगरौली से रवाना हुई थी। ब्यौहारी स्टेशन पार करने के बाद किसी ने अचानक चेन पुलिंग की, जिससे ट्रेन कुछ देर के लिए रुक गई। ट्रेन जब दोबारा चली, तो एक मिनट बाद ही 4 डिब्बे पीछे छूट गए, जबकि 5-6 डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए। हादसा रेलवे पुल पर हुआ जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई थी।

Read More :  Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की हत्या, PoK में बैठकर रचता था साजिश, जानें कैसे मारा गया हाफिज का राइट हैंड

कैसे रोकी गई ट्रेन?

Singrauli Train Accident: जैसे ही चालक दल को पता चला कि ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए हैं, उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों को अचानक तेज झटका लगा, जिससे उन्हें लगा कि किसी ने दोबारा चेन पुलिंग की है। गार्ड और ट्रेन स्टाफ ने मिलकर इंजन को रिवर्स किया और छूटे हुए डिब्बों को जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट लगे, जिसके बाद सुबह 8:15 बजे ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।

सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में क्या हादसा हुआ?

सुबह 7:40 बजे ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किमी आगे ट्रेन के चार डिब्बे अचानक पीछे छूट गए, जबकि 5-6 डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए।

क्या इस घटना में कोई यात्री घायल हुआ?

नहीं, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रेन स्टाफ ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

हादसे का कारण क्या था?

अभी तक रेलवे प्रशासन की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपलिंग (डिब्बों को जोड़ने वाला सिस्टम) में आई खराबी के कारण हो सकता है।

ट्रेन को दोबारा चलने में कितना समय लगा?

घटना के बाद ट्रेन को लगभग 30 मिनट तक रोका गया, ताकि डिब्बों को दोबारा जोड़ा जा सके। सुबह 8:15 बजे ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।

रेलवे प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा है?

रेलवे प्रशासन ने तकनीकी टीम को जांच के लिए भेज दिया है। दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।