Publish Date - March 16, 2025 / 01:32 PM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 01:33 PM IST
Singrauli Train Accident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी,
ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर आगे हुआ हादसा,
सुबह 7:40 बजे एक रेलवे पुल पर हुआ हादसा,
This browser does not support the video element.
सिंगरौली: Singrauli Train Accident: सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर आगे अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना सुबह 7:40 बजे एक रेलवे पुल पर हुई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Singrauli Train Accident: ट्रेन सुबह 5:30 बजे सिंगरौली से रवाना हुई थी। ब्यौहारी स्टेशन पार करने के बाद किसी ने अचानक चेन पुलिंग की, जिससे ट्रेन कुछ देर के लिए रुक गई। ट्रेन जब दोबारा चली, तो एक मिनट बाद ही 4 डिब्बे पीछे छूट गए, जबकि 5-6 डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ गए। हादसा रेलवे पुल पर हुआ जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई थी।
Singrauli Train Accident: जैसे ही चालक दल को पता चला कि ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए हैं, उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों को अचानक तेज झटका लगा, जिससे उन्हें लगा कि किसी ने दोबारा चेन पुलिंग की है। गार्ड और ट्रेन स्टाफ ने मिलकर इंजन को रिवर्स किया और छूटे हुए डिब्बों को जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट लगे, जिसके बाद सुबह 8:15 बजे ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।