निशंक राठौर मौत मामला : गृहमंत्री बोले- SIT कर रही मामले की जांच, कई पहलुओं पर टीम की नज़र
SIT is investigating the matter: निशंक राठौर मौत मामला : गृहमंत्री बोले- SIT कर रही मामले की जांच, कई पहलुओं पर टीम की नज़र
SIT is investigating the matter
SIT is investigating the matter: भोपाल। निशंक राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामला ने तूल पकड़ने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के लिए रायसेन पुलिस को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए है। जिसके बाद डॉ. मिश्रा ने बताया कि निशंक राठौर की मौत मामले में जांच चल रही है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें एक एएसपी, 3 डीएसपी और 4 टीआई शामिल है। उसके साथ ही मृतक के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। घटना के दिन की पूरी जानकारी जुटाई गई है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के एग्जाम में फेल हुई मीडिया कमेटी, रिपोर्ट कार्ड में पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए पांचों उपाध्यक्ष
जांच के बाद होगा खुलासा
SIT is investigating the matter: आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि फोटो पोस्ट किसी और ने नहीं की थी। और तो और मोबाइल का उपयोग भी किसी और ने नहीं किया। इसके अलावा मृतक ने सोशल मीडिया से धर्म से संबंधित पोस्ट कभी नहीं किया। बता दें कि मृतक क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इंवेस्ट करता था। इस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद सब साफ हो जाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या।

Facebook


