Damoh News | Photo Creidit: IBC24
दमोह: Damoh News मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हाल ही में एक पार्षद पति के द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पार्षद पति कासिम खान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आज सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।
Damoh News दरअसल, यह पूरा मामला दमोह शहर के फुटेरा वार्ड नंबर 3 से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां बीत दिन कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चंद्रशेखर उपाध्याय नामक व्यक्ति के घर में कथित रूप से जबरन घुस गए थे और कब्जा करने का प्रयास किया था। इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी किया।
घटना से आहत पीड़ित परिवार ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ शिकायत दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाना पहुंचा था। इसी दौरान पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान के समर्थक भी थाने पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते झड़प में बदल गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।