Kamal Nath Update: “कांग्रेस छोड़कर मत जाइए कमल नाथ, लोकसभा की तैयारी करें” पार्टी के नेता ने वीडियो जारी कर की अपील
Sohan Valmik appealed to Kamal Nath not to leave Congress कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह के विधायकों को तलब करने के विधायक की अपील
Sohan Valmik appealed to Kamal Nath not to leave Congress
Sohan Valmik appealed to Kamal Nath not to leave Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर चल रही अटकलें चल रहीं है। फिलहाल कमल नाथ दिल्ली में है। तो यहां प्रदेश में पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है। जिसे लेकर पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कमल नाथ के समर्थकों को बुलाए जाने की खबर है। कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह के विधायकों को तलब करने के पहले कमलनाथ खेमे के विधायकों ने कमलनाथ से अपील की है।
Sohan Valmik appealed to Kamal Nath not to leave Congress: कांग्रेस पार्टी छोड़कर न जाएं,कांग्रेस में ही रहते हुए लोकसभा की तैयारी करें। छिंदवाड़ा से परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने कहा कि कमल नाथ जी इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे है। छिंदवाड़ा ने कांग्रेस नेता होने के नाते कमल नाथ को बहुत कुछ दिया है। छिंदवाड़ा की जनता और लाखों कार्यकर्ता आपके साथ हैं। आप कांग्रेस का नेतृत्व संभालें,नकुलनाथ को हम सभी छिंदवाड़ा लोकसभा जीताकर लाएंगे।
ये भी पढ़ें- MP Congress Meeting: एमपी कांग्रेस में मची अफरा तफरी, पार्टी ने बुलाई बैठक, तमाम रणनीतिकार होंगे शामिल
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



