Sagar Accident Latest News: रफ्तार का कहर! बोलेरो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री समेत 3 लोगों की मौत

Sagar Accident Latest News: एमपी के सागर की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिंसुआ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।

Sagar Accident Latest News: रफ्तार का कहर! बोलेरो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री समेत 3 लोगों की मौत

Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: February 27, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: February 27, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सागर की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिंसुआ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।
  • बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
  • घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

शिवम दत्त तिवारी/सागर। Sagar Accident Latest News: एमपी के सागर की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिंसुआ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार रात की है। गुरुवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस के अनुसार, हेतराम पिता ठक्के पटेल उम्र 45 साल निवासी सेमरादांत बुधवार को बेटी प्रीति पटेल उम्र 18 साल और गांव के निवासी अंकित पिता देवी लोधी उम्र 19 साल के साथ बाइक पर सवार होकर सागर आए थे। सागर में उन्होंने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराया। जिसके बाद वे बहेरिया तिगड्‌डा के पास स्थित बड़े शंकर मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। जहां पिता-पुत्री ने भगवान भोले के दर्शन किए और साथ में फोटो खींची। जिसके बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था।

घर जाते समय बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 6349 ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत अंकित उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years