प्रदेश के शिक्षा मंत्री जल्द देंगे छात्रों को नई सौगात, नई शिक्षा नीति को लेकर कही ये बात

State Education Minister will soon give new gift to the students, said this about the new education policy

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

New education policy 2022; भोपाल ; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या शाला में नए 10 अतिरिक्त नए कक्षों के लिए आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भूमि पूजन किया,साथ ही स्कूल को इस दौरान एक नई सौगात देने की घोषणा भी की,.. दरअसल स्कूल में अभी कोई ऑडिटोरियम नहीं है,स्कूली कार्यक्रम में बच्चों को मैदान में ही नीचे बैठना पड़ता है जिसे देखते हुए मंत्री परमार ने घोषणा की है कि जल्द ही बच्चों के लिए स्कूल में ऑडिटोरियम बनाया जाएगा,,साथ ही यहां प्राथमिक कक्षाओँ को लगाने की भी व्यवस्था की जाएंगी।

यह भी पढ़े;Orchha Accident News : पेड़ से टकराई Car। हादसे में 3 लोगों की मौत, 1 घायल

नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

New education policy 2022; इस बारे में मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि स्कूल में जो व्यवस्था नहीं है उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए है.. जल्द ही ऑडिटोरियम बनाया जाएगा,,वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को 3 साल से ही स्कूल में दाखिला मिल सकें ऐसी व्यवस्था की गयी है और इस स्कूल में भी इसे लागू किया जाएगा। भारत का यह दुर्भाग्य रहा है कि आजादी के पहले और बाद में भी देश के गौरवशाली इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है पर नई शिक्षा नीति के जरिए यह कोशिश की जा रही है बच्चों तक सही इतिहास को पहुंचाया जाएं।