राज्य सरकार ने 4 IPS अधिकारियों को सौंपा SAF का अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
State government handed over additional charge of SAF to 4 IPS officers
भोपालः additional charge of SAF to 4 IPS officers राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों अधिकारियों को SAF का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जिन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वे सभी आईजी रेंज के अधिकारी हैं। अतिरिक्त प्रभार के संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
additional charge of SAF to 4 IPS officers जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा को SAF जबलपुर, इंदौर देहात जोन के आईजी राकेश गुप्ता को SAF इंदौर, ग्वालियर जोन के आईजी अनिल शर्मा को SAF ग्वालियर, भोपाल देहात जोन के आईजी इरशाद वली को SAF भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Facebook



