Mandla SP On Naxal: नक्सलियों ने पत्र लिखकर की शांति वार्ता की अपील, एसपी ने बताई चौंकाने वाली वजह, कहा – जंगल के कोने-कोने में ढूंढ रहे जवान

Mandla SP On Naxal: मंडला जिले मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mandla SP On Naxal: नक्सलियों ने पत्र लिखकर की शांति वार्ता की अपील, एसपी ने बताई चौंकाने वाली वजह, कहा – जंगल के कोने-कोने में ढूंढ रहे जवान

Mandla SP On Naxal:/Image Credit: IBC24

Modified Date: September 20, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: September 20, 2025 1:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंडला जिले मे नक्सलियों का शांति वार्ता की अपील का पत्र हो रहा वायरल।
  • मंडला एसपी रजत सकलेचा ने पत्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
  • एसपी रजत सकलेचा ने कहा जवान नक्सलियों को जंगलों के कोने-कोने में ढूंढ रहे हैं।

Mandla SP On Naxal: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता के लिए अस्थायी तौर पर हथियारबंदी का ऐलान किया है। इसी बीच मंडला एसपी रजत सकलेचा ने इस कथित पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहां की इस कथित पत्र के माध्यम से ये भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की डेडलाइन है मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करना।.इसी मिशन के तहत सुरक्षा बल लगातार जंगल के कोने-कोने में सर्चिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: MLA Sheshraj Harbans: ‘मरवा दूंगा’ तक की धमकी! कांग्रेस विधायक और रेत माफिया की बातचीत का वीडियो आया सामने, रेत डील का खुलासा या साजिश?

नक्सली महसूस कर रहे दबाव

Mandla SP On Naxal: एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि, मंडला में पिछले एक साल मे नक्सलियों से तीन बार आमना-सामना हुआ और एक एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की महिला नक्सली ढेर की गईं। एसपी ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सड़कों, नेटवर्क और मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जागरूकता कैंपों के जरिए ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि नक्सलियों से लोगों की सहानुभूति खत्म हो रही है और वह दबाव महसूस कर रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Kanpur News: सलवार पहनकर घूम रहा था ये शख्स, लोगों ने की जमकर कुटाई, हरकत की वजह जानकर रह जाएंगे दंग

एसपी ने बताई नक्सलियों के शांति वार्ता की अपील की वजह

Mandla SP On Naxal: एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि, वायरल कथित पत्र में नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि पिछले डेढ़ साल में सैकड़ों एनकाउंटर और हजारों सरेंडर के कारण संगठन के भीतर ये स्थिति है। यही वजह है कि अब वह शांति वार्ता के लिए वीडियो कॉल के जरिये प्राथमिक बातचीत को तैयार हैं। पत्र में जेल में बंद साथियों से सलाह-मशविरा की बात कही गई है और दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही सरकार की सकारात्मक पहल पर शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने का भरोसा भी जताया गया है।

यह भी पढ़ें: Nan Scam Alok Shukla: छत्तीसगढ़ का यह पूर्व IAS.. चाहता है अपनी गिरफ्तारी, सरेंडर करने पर भी पुलिस नहीं करती गिरफ्तार!.. पढ़ें आखिर क्या है मामला

वायरल हो रहा नक्सलियों का कथित पत्र

Mandla SP On Naxal: दरअसल, वायरल कथित पत्र में नक्सलियों ने दावा किया है कि महासचिव समेत 28 साथियों की मौत के बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी एक माह के लिए सीजफायर को तैयार है और खोजी अभियानों को रोकने की मांग रखी गई है। साथ ही मुख्यधारा में शामिल होने और हथियार छोड़ने की बात भी कही गई है। इसे एसपी रजत सकलेचा ने भ्रमित करने वाला लेटर बताया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.