सीएम का ब़ड़ा ऐलान, राजधानी में बनेगी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति, जन्मभूमि से लाई जाएगी मिट्टी
CM Shivraj Big Announcement: सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा शौर्य स्मारक में स्थापित की जाएगी।
CM Shivraj Singh Chauhan
भोपाल।CM Shivraj Big Announcement: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यूथ महापंचायत का उद्घाटन किया। चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीएम ने कहा है कि आत्म-निर्भर भारत और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण और सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्रों में बदलाव के लिए युवा अपने आपको कैसे समर्पित कर सकते हैं, इस पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से 23 और 24 जुलाई को भोपाल में राज्य स्तरीय यूथ पंचायत आयोजित की गई है। बता दें कि 2 दिन तक 6 सत्रों में यूथ पंचायत होगी।
read more: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होने जा रही बिग बी और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’
CM Shivraj Big Announcement: इसी बीच कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि भोपाल में चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा बनाई जाएगी। चंद्रशेखर की प्रतिमा में उनकी जन्मभूमि की मिट्टी को लगाया जाएगा। इतना ही नही सीएम ने कहा कि चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा शौर्य स्मारक में स्थापित की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



