खराब सड़क में फंस गई विधायक महोदय की लग्जरी कार तो ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे स्कूल का उद्घाटन करने
खराब सड़क में फंस गई विधायक महोदय की लग्जरी कार! Stuck Luxury Car of MLA Rajesh Prajapati on Shabby Road
छतरपुर: जिले के चंदला क्षेत्र के हिरदेपुरवा में पहुंचने के लिये चंदला के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को तकलीफ का जो सामना करना पडा वो विधायक कभी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल विधायक इस गांव मे एक शासकीय स्कूल का उद्घाटन करने गये थे ,वो इस गांव मे जाने के लिए गए तो थे लक्जरी गाडी से। लेकिन गांव तक पहुंचने के लिये उनकी लक्जरी गाडी जबाब दे गई।
Read More: खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल कीचड़ से सने सड़क से जाने के लिये विधायक को अपनी गाड़ी छोड़ ट्रैक्टर पर सवार होना पड़ा, लेकिन वो इस सड़क पर टैक्टर भी धंस गया। बेचारे विधायक परेशान होकर पैदल सड़क किनारे होते हुए आगे बढ़े, जब ट्रैक्टर कीचड़ से निकल आया तो एक बार फिर वह टैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचे और स्कूल का उद्घाटन किया ,जब गांव वालो ने इस सड़क की मांग की तो उनकी सड़क की मांग को विधायक ने बरसात बाद बनवाने का वादा कर दिया।

Facebook



