जीप-स्कूल वैन की भिड़ंत में छात्रा की मौत, 11 बच्चे घायल
जीप-स्कूल वैन की भिड़ंत में छात्रा की मौत, 11 बच्चे घायल
बैतूल, 21 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को जीप और स्कूल वैन की आमने-सामने की भिड़ंत में एक छात्रा की मौत हो गई और 11 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम गुदगांव में हुआ।
भैंसदेही के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि निजी स्कूल की वैन पूर्णा नदी के पास गैस गोदाम के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई और फिर सामने से आ रही जीप ने वैन को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में केजी-2 की छात्रा हर्षिता पाटनकर (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हो गए।
मौर्य ने बताया कि गंभीर रूप से घायल वैन चालक सहित चार बच्चों को जिला अस्पताल, बैतूल भेजा गया है।
उनके मुताबिक, वैन में ग्राम राजनी, ठेमगांव और गुदगांव के बच्चे सवार थे। अन्य घायल बच्चों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार का जायजा लिया।
मृत छात्रा के परिजन राजेश वरवडे ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग पर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि वे पिछले आठ दिनों से स्कूल प्रबंधन से वैन की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में बैठाया जा रहा था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान


Facebook


